Advertisement

सुपरजाइंट को हरा पाएंगे डेयरडेविल्स!

सितारा बल्लेबाजों से सजी पुणे सुपरजाइंट मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलेगी तो उसका लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा।
सुपरजाइंट को हरा पाएंगे डेयरडेविल्स!

अभी आईपीएल के दसवें सत्र का आगाज ही हुआ है लिहाजा सिर्फ दो मैचों में से पुणे ने एक जीता और एक हारा है। पहले मैच में उसने अपने मैदान पर मुंबई इंडियंस को हराकर अभियान का आगाज किया लेकिन इंदौर में अगले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से छह विकेट से हार गई।

पुणे की चिंता धोनी की खराब फार्म

पुणे के पास स्टीवन स्मिथ , अजिंक्य रहाणे, आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धोनी और मनोज तिवारी है लिहाजा उसकी बल्लेबाजी सबसे मजबूत मानी जा रही है। रहाणे, स्मिथ और स्टोक्स ने रन बनाये हैं लेकिन पुणे की चिंता का सबब सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और धोनी का खराब फार्म है। रहाणे ने पहले दो मैचों में 66 और 19 रन बनाये। स्मिथ ने पहले मैच में 86 रन की पारी खेली लेकिन दूसरे मैच में 26 रन पर आउट हो गए। स्टोक्स ने पहले मैच में 21 रन बनाये जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 50 और तिवारी ने नाबाद 40 रन जोड़े।

गेंदबाजी है कमजोर कड़ी

पुणे की कमजोर कड़ी उसकी गेंदबाजी है। अशोक डिंडा, डेनियल क्रिस्टियन और स्टोक्स नयी गेंद संभाल नहीं सके। टूर्नामेंट में छाप छोड़ने के लिये तीनों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

ताहिर का उम्दा प्रदर्शन

पुणे के लिये उम्दा प्रदर्शन करने वाले दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर रहे जिन्होंने पहले दो मैचों में क्रमश: तीन और दो विकेट लिये। ताहिर को हालांकि दूसरे छोर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका।

दूसरी ओर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से 15 रन से हारी दिल्ली जीत की राह पर लौटना चाहेगी।

नहीं चले डेविल्स के बल्लेबाज

आरसीबी को आठ विकेट पर 157 रन पर रोकने के बाद दिल्ली की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिये कप्तान जहीर खान ने दो और क्रिस मौरिस ने तीन विकेट लिये जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर शाहबाज नदीम चमके लेकिन उसके बल्लेबाजों ने निराश किया।

युवा रिषभ पंत ने पिता के निधन के सदमे से उबरते हुए 36 गेंद में 57 रन बनाये लेकिन आदित्य तारे, सैम बिलिंग्स, करूण नायर और संजू सैमसन फ्लाप रहे।

टीमें :

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स :

स्टीवन स्मिथ (कप्तान),  एम एस धोनी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, फाफ डु प्लेसिस, उस्मान ख्वाजा, मनोज तिवारी, मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चहार, राहुल चहार, डेनियल क्रिस्टियन, अशोक डिंडा, फर्ग्युसन, जसकरण सिंह, सौरभ कुमार, मिलिंद टंडन, जयदेव उनादकट, एडम जाम्पा।

दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान ), मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करूण नायर, रिषभ पंत, सी वी मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्युष सिंह, मुरूगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बवाने, नवदीप सैनी, कोरे एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कागिसो रबाडा, क्रिस मौरिस, कार्लोस ब्रेथवेट, सैम बिलिंग्स।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad