Advertisement

सुरेश रैना टी-20 में 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

सुरेश रैना टी-20 क्रिकेट में 8 हजार रन पूरा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं और साथ ही 300 टी-20 मैच...
सुरेश रैना टी-20 में 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

सुरेश रैना टी-20 क्रिकेट में 8 हजार रन पूरा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं और साथ ही 300 टी-20 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय भी। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी 301 मैच खेल चुके हैं। 32 साल के रैना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेल रहे हैं। उत्तर प्रदेश ने पुड्‌डुचेरी को 77 रन से हराया। रैना ने मैच में 18 रन बनाए।

उत्तर प्रदेश ने 179/4 का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में पुड्‌डुचेरी की टीम 6 विकेट पर महज 102 रन ही बना पाई। उत्तर प्रदेश की चार मैचों में यह तीसरी जीत है। वहीं, नीतीश राणा (52) के शानदार अर्धशतक से दिल्ली ने केरल को 7 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की और सौराष्ट्र ने सिक्किम को 18 ओवर में मात्र 75 रन पर ढेर करने के बाद 8.3 ओवर में तीन विकेट पर 79 रन बना लिए।

कोहली और रोहित भी हैं रेस में

रैना ने 300 टी-20 मुकाबलों में 33.47 की औसत से 8001 रन बना लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना अभी छठे स्थान पर काबिज हैं। रैना ने अपने टी-20 करियर में चार शतक भी जड़े हैं। भारतीय बल्लेबाजों में रैना के बाद दूसरे स्थान पर कप्तान विराट कोहली हैं। विराट ने 251 मैच में 40.79 के औसत से 7833 रन बनाए हैं। कोहली ने भी चार सेंचुरी लगाई हैं। वहीं, रोहित शर्मा के नाम 299  मैचों में 7795  रन हैं और एक मैच के बाद वे 300 टी-20 खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बनेंगे।

आईपीएल में हैं सबसे ज्यादा रन

अब जल्द ही सुरेश रैना इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। उन्होंने आईपीएल में 4985 रन बनाए हैं और रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। रैना को आगामी सीरीज में भी टीम में स्थान नही मिला है क्योंकि वे खराब फोर्म से जूझ रहे थे। रैना ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

छठे स्थान पर काबिज है रैना

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज

369

12298

ब्रैंडन मैकलम

न्यूजीलैंड

370

9922

कैरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज

451

8838

शोएब मलिक

पाकिस्तान

340

8603

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया

259

8111

सुरेश रैना

भारत

300

8001

विराट कोहली

भारत

251

7833

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad