भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम पुणे में खेला जाना है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। जानकारी के मुताबिक मैच के दौरान शुक्रवार को बारिश की आशंका जताई जा रही है।
सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से हुआ था रद्द
भारतीय क्रिकेट टीम साल के पहले सीरीज में आज जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था। भारत ने इंदौर में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ टीम इंडिया को 1-0 की बढ़त हासिल हुई थी।
पुणे में भी बारिश बिगाड़ सकती है खेल
गुवाहाटी के बासपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के पहले मुकाबले का मजा बारिश ने खराब कर दिया था। मुकाबले में टॉस के बाद बारिश की वजह से मैच नहीं कराया जा सका था। अब पुणे में खेले जाने वाले आखिरी मुकाबला पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। गुरुवार को मौसम खराब था और आशंका जताई जा रही है कि शुक्रवार को मैच के दौरान बारिश हो सकती है।
एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब है कोहली
वहीं अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तो वे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाकेदार पारियां खेलने वाले कोहली श्रीलंका के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं। कोहली ने इंदौर टी-20 में बतौर कप्तान 1000 रन बनाने पूरे किए अब वो इंटरनेशनल में 11 हजार रन पूरा करने वाले कप्तान बनने से महज एक रन दूर हैं।
ऐसा करने वाले दुनिया के छठे कप्तान होंगे
कप्तान कोहली बल्ले से एक और कमाल करने के करीब है। मंगलवार को इंदौर टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने 30 रन की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत उन्होंने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 10999 रन का आंकड़ा छुआ। वह 11000 हजार रन से महज एक रन दूर हैं। कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के छठे जबकि भारत के दूसरे कप्तान बन जाएंगे। सबसे तेज 11000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले कोहली पहले कप्तानी बन सकते हैं।
ऐसे बनाए हैं रन
विराट कोहली ने अब तक बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 10999 रन बनाए हैं। टीम इंडिया की कप्तानी संभालने के बाद से कोहली ने क्रिकेट तीनों फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाया है। 83 वनडे में 77.60 की औसत से कोहली ने कुल 4889 रन बनाए हैं जबकि 53 टेस्ट मैचों में उन्होंने 63.80 की औसत से 5104 रन हैं। 32 टी-20 में कप्तानी कर चुके कोहली ने 1006 रन बनाए हैं।