न्यायालय ने खेल मंत्रालय के सचिव को एक प्रशासक नियुक्त करने का केंद्र का अनुरोध ठुकराया दिया। न्यायालय ने मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों को बीसीसीआई में कोई भी पद ग्रहण करने से वंचित करने संबंधी पहले सुनाए गए अपने निर्णय का हवाला दिया।
बीसीसीआई के अमिताभ चौधरी और विक्रम लिमये फरवरी के प्रथम सप्ताह में होने वाली आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे। बीसीसीआई के अनिरूद्ध चौधरी आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने वाले तीसरे सदस्य होंगे।
नए प्रशासक यह देखेंगे कि लोढा पैनल की कितनी सिफारिशें बोर्ड की ओर से लागू की गईं हैं और कितनी नहीं। प्रशासकों की कमेटी चार हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौपेंगी। मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी. गौरतलब है कि 24 जनवरी की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से जुड़े मामले में बीसीसीआई से भी प्रशासकों के लिए सीलबंद लिफाफे में नाम मांगे थे। (एजेंसी)