Advertisement

गजब के टाइमर हैं विराट कोहली, यह लाजवाब सिक्‍स तो यही कह रहा

वर्तमान में विराट कोहली दुनिया के सबसे बेस्‍ट बल्‍लेबाज हैं। उनकी टाइमिंग में नित दिन निखार आता जा रहा है। मुश्किल समय में बड़ी पारियां खेलना उनका स्‍वभाव है लेकिन वह अपनी छोटी सी पारी में भी एक दो ऐसे लाजवाब शॉट खेल जाते हैं जिसे क्रिकेट प्रेमी पहले शायद ही देखे हों। विराट ने रविवार को एक ऐसा ही शॉट खेला जिसकी क्रिकेट पंडित चर्चा कर रहे हैं।
गजब के टाइमर हैं विराट कोहली, यह लाजवाब सिक्‍स तो यही कह रहा

चैंपियंस ट्राफी के पहले आईपीएल के टीम के अंतिम मैच में विराट ने 58 रनों की पारी खेल अपने फार्म में आने के संकेत दे दिए हैं। विराट ने इस पारी के दौरान कोरी एंडरसन की गेंद पर लाजवाब सिक्‍स मारा।

यह शॉट विराट की टाइमिंग क्षमता को अन्‍य समकालीन क्रिकेटरों के मुकाबले कही सर्वश्रेष्‍ठ ठहराता है।  

विराट ने अपने इस छक्के के बारे में बताया, 'मैं उसे दो फील्डरों के बीच दो रन के लिए खेलना चाहता था, लेकिन कोरी एंडरसन ने शायद क्रॉस सीम गेंद फेंकी और वो छक्के के लिए चली गई। मैं खुश हूं कि मैं गेंद हिट कर पा रहा था और उससे भी ज्यादा इसलिए खुश हूं कि हमने जीत दर्ज की।'

विराट का यह सिक्‍स आप इस लिंक से देख सकते हैं


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad