मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा कि हमारे पास सीरीज 4-0 से जीतने का मौका है, हमें संतुष्ट होने की जरूरत नहीं है। यदि हम 2-0 की लीड हासिल कर लेते हैं तो ऐसा नहीं है कि अगले दो टेस्ट हम ड्रॉ के लिए खेलेंगे। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान ने कहा, 'हर कोई जानता था कि मैच में क्या करने की जरूरत है और हमने इसे अच्छी तरह करके दिखाया। इसके फलस्वरूप जीत के रूप में अच्छा फीडबैक मिला। इस प्रदर्शन पर खुश होना लाजिमी है। आप इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकते। टीम इंडिया ने केवल एक बार बैटिंग की और विपक्षी टीम को दो बार आउट किया।'
कोहली ने कहा कि कोच के तौर पर अनिल कुंबले की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी। उन्होंने कहा, 'इतने लंबे समय तक खेलने के बाद वे (कुंबले) इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि जीत की फीलिंग क्या होती है। उन्होंने हर किसी को बधाई दी। भारतीय कप्तान ने कहा कि जीतना एक अच्छी आदत है और टीम इंडिया को दुनिया के किसी भी कोने में मजबूत प्रदर्शन के लिए यह आदत डालनी होगी।
विराट ने कहा कि हम लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हम विरोधी टीम का मुंह ताकने की बजाय लक्ष्य तय करके उन पर अमल करना चाहते हैं।' उन्होंने कहा, ''बतौर कप्तान मेरे और पूरी टीम के लिए भी यह अच्छा है। सभी समझते हैं कि मैदान पर कैसे बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी करनी है। हमें टीम की ज़रूरतों के अनुरूप प्रदर्शन करना है और यह सबसे अहम है।' विराट ने टीम के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, 'बॉलरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमने पहली पारी में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी, लिहाज़ा सभी की नजरें दूसरी पारी पर थीं। पहली पारी सही समय पर खत्म हुई और हमें 13-14 ओवर गेंदबाजी करने को मिली। सभी गेंदबाजों ने जिम्मेदारी लेकर अच्छा प्रदर्शन किया।' विराट कोहली ने कहा कि अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और मिश्रा ने भी उम्दा प्रदर्शन किया। दोनों ने दबाव बनाए रखा। एजेंसी