Advertisement

कौन बनेगा टीम इंडिया का कोच, सहवाग ने भी किया आवेदन

विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने आज भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के लिए आवेदन किया है। इस पद के लिए दो भारतीय खिलाड़ियों लालचंद राजपूत और डोडा गणेश के अलावा ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी और इंग्लैंड के रिचर्ड पायबस ने भी आवेदन किया है।
कौन बनेगा टीम इंडिया का कोच, सहवाग ने भी किया आवेदन

कोच के रूप में अनिल कुंबले का कार्यकाल इस महीने चैंपियन ट्रॉफी की समाप्ति के बाद खत्म हो रहा है। हालांकि पद पर होने के कारण वह स्वतः इस दौड़ में रहेंगे

डोडा गणेश तेज गेंदबाज के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जबकि लालचंद राजपूत देश की ओर से खेलने के अलावा भारत ए के पूर्व कोच भी रह चुके हैं। सहवाग के कोच के लिए आवेदन करने से इस पद के लिए संघर्ष रोमांचक हो गया है। उन्हें कोच का कोई अनुभव नहीं है, हालांकि वे किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर हैं। हाल ही में बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने सहवाग को भारतीय कोच के पद के लिए आवेदन करने की सलाह दी थी। (एजेंसी)

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad