Advertisement

इंगलैंड की जीत के बीच बारिश और वॉर्नर की दीवार

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के चौथे दिन सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और बारिश ने इंगलैंड की जीत की...
इंगलैंड की जीत के बीच बारिश और वॉर्नर की दीवार

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के चौथे दिन सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और बारिश ने इंगलैंड की जीत की संभावनाओं को थोड़ा कम कर दिया। दरअसल, इंगलैंड ने अपनी पहली पारी में 164 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। महज 65 रन के स्कोर पर ही उसके दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

पहला विकेट बेनक्रॉफ्ट के रूप में 51 रन पर गिरा। वह महज 27 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने। वहीं, टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने की जद्दोजेहद से जूझ रहे उस्मान ख्वाजा भी 11 रन बनाकर चलते बने। 14 रन के कम अंतराल पर दो विकेट गिरने से इंगलैंड को सीरीज में पहली बार जीत का स्वाद चखने की गुंजाइश दिखी। हालांकि, पहली पारी में शतक बनाने वाले डेविड वॉर्नर 40 रन बनाकर कप्तान स्मिथ के साथ अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं।

बारिश की भेंट चढ़ा आधे दिन का खेल

चौथे दिन बारिश ने भी इंगलैंड की राह में रोड़े डाले। शुक्रवार को सिर्फ 44 ओवर का ही खेल हो पाया था कि बारिश शुरू हो गई। बारिश और फिर आउट फील्ड गीला होने की वजह से बाकी दिन का मैच नहीं हो पाया। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रलिया दो विकेट पर 103 रन बना चुकी थी। वह इंगलैंड की पहली पारी से अब भी 61 रन पीछे है।  

बता दें कि इससे पहले इंगलैंड की तरफ से एलिएस्टर कुक ने शानदार 244 रनों की नॉट आउट पारी खेली। इस दम पर इंगलैंड की टीम 491 रन बना पाई।

मैच के पांचवें दिन जीत दर्ज करने के लिए अब इंगलैंड के पास चार सत्र होंगे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की इस सीरीज में अपराजेय 3-0 की बढ़त बना चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad