Advertisement

डेविड वार्नर ने छोड़ी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी

बॉल टैंपरिंग विवाद में फंसने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग...
डेविड वार्नर ने छोड़ी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी

बॉल टैंपरिंग विवाद में फंसने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के आगामी संस्करण में अपनी फ्रेंचाइज़ी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी है। टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में सनराइजर्स हैदराबाद के सीइओ के षणमुगम ने कहा कि हाल की घटनाओं को देखते हुए वार्नर ने यह फैसला किया। उन्होंने बताया कि टीम के नए कप्तान की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इससे पहले स्टीवन स्मिथ ने भी अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ दी थी।


माना जा रहा है कि बॉल टैंपरिंग मामले में स्मिथ के साथ वार्नर मुख्य साजिशकर्ता थे। पिछले पांच दिनों से इस मामले ने पूरे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को हिला कर रख दिया है। इसी कारण से स्मिथ और वार्नर को कप्तानी और उपकप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा है, वहीं मैदान पर बॉल टैंपरिंग करने वाले कैमरन बेनक्राफ्ट सहित तीनों खिलाड़ियों को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अब दक्षिण अफ्रीका से तुरंत वापस बुला लिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad