Advertisement

फिसड्डी टीम, खिलाड़ी भीम

विश्व कप के लीग मैचों में उलटफेर और सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली टीमों में आयरलैंड तथा बांज्लादेश आगे हैं। स्कॉटलैंड पूल ए में एक भी मैच नहीं जीत पाया है लेकिन डेवी सर्वाधिक 14 विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में ऊपर बने हुए हैं। इसी टीम के काइल कोएत्जर सर्वाधिक चौके लगाने की सूची में बने हुए हैं।
फिसड्डी टीम, खिलाड़ी भीम

विश्व कप के लीग मैचों में उलटफेर और सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली टीमों में आयरलैंड तथा बांज्लादेश आगे हैं। बांज्लादेश को अब तक के पांच मैचों में से तीन में जीत और एक में हार मिली है जबकि ऑस्ट्रेलिया के साथ बारिश से मैच रद्द होने के कारण एक-एक अंकों की साझेदारी की है। इंज्लैंड को हराकर बांज्लादेश ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। वहीं अपने पहले ही मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर सनसनी फैलाने के बाद यूएई को भी हराया। लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाया स्कॉटलैंड के गेंदबाज जोश डेव ने। यूं तो स्कॉटलैंड पूल ए में एक भी मैच नहीं जीत पाया है लेकिन डेवी सर्वाधिक 14 विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में ऊपर बने हुए हैं। इसी टीम के काइल कोएत्जर सर्वाधिक चौके लगाने की सूची में बने हुए हैं। कुमार संगकारा जहां पांच मैचों में सर्वाधिक 372 रनों के साथ शीर्ष बल्लेबाजों की सूची में ऊपर हैं वहीं उनके सर्वाधिक 41 चौके भी हैं। कोएत्जर 33 चौके लगाकर सूची में पांचवें स्थान पर हैं। वहीं यूएई के शैमान अनवर 29 चौके लगाकर एक समय इस सूची में दूसरे स्थान पर थे। ध्यान रहे कि यूएई की टीम अब तक के पूल मैचों में एक भी मैच नहीं जीत पाई है जबकि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। भारत ने तो हर मैच में अपनी सभी प्रतिद्वंद्वी टीमों को निर्धारित 50 ओवर से पहले ही समेट लिया लेकिन इसका कोई भी गेंदबाज जोश डेव की बराबरी तक नहीं पहुंच पाया है। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट  और टिम साउदी (दोनों के 13-13 विकेट) डेव के बाद ही हैं। इस बार वेस्टइंडीज के क्वार्टर फाइनल खेलने पर भी संकट है लेकिन इसके बल्लेबाज क्रिस गेल ने दोहरा शतक लगाकर विश्व कप में कीर्तिमान स्थापित किया। इसी टीम के लेंडल सीमंस चार मैचों में 7 छक्के लगा चुके हैं। आयरलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले एड जॉयस की बल्लेबाजी ने भी खासा प्रभावित किया है जिनके नाम एक शतक और एक अर्द्धशतक के साथ 235 रन है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad