Advertisement

हमें सभी विभागों में सुधार की जरूरत : जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने अपनी टीम से यहां भारत के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में अपने खेल में सुधार करने की बात कही।
हमें सभी विभागों में सुधार की जरूरत : जेसन होल्डर

मेहमान टीम ने एंटीगा में पहला टेस्ट पारी और 92 रन से जीता था। होल्डर ने कहा, हमें पिछले मैच से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं थी। हमने निश्चित रूप से अच्छी बल्लेबाजी भी नहीं की थी। हम निरंतरता पर काफी जोर दे रहे हैं। हमें लंबे समय तक दबाव बनाना होगा और साझेदारी में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। लेकिन हम मैच में इसे ज्यादा लंबे समय तक बरकरार नहीं रख सके थे। ये ऐसे कुछ क्षेत्र हैं जिसमें हमें ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा,  हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में असफल रहे थे। क्रिकेट में आपको कार्यान्वयन करना होता है। आप कहने को काफी चीजें कह सकते हैं लेकिन सब चीज कार्यान्वयन पर निर्भर करती है। गेंदबाजों को लंबे समय तक निरंतर गेंदबाजी करनी होगी और बल्लेबाजों को क्रीज पर जमकर रन जुटाने होंगे। यही अहम है।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad