टीम इंडिया के ऑलराउंडर युसुफ पठान को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पांच महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। पठान पर डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। इसके बाद इस साल पठान के आईपीएल में खेलने पर भी संशय बन गया है।
वहीं, युसुफ पठान ने अपनी तरफ से बयान जारी कर सफाई देते हुए कहा है कि मैं गले के इन्फेक्शन के लिए एक सीरप ले रहा था, जिसमें यह प्रतिबंधित पदार्थ था। उन्होंने अपना केस सामने रखने की अनुमति देने के लिए बीसीसीआई को शुक्रिया कहा।
Yusuf Pathan releases statement says, 'I wish to thank the BCCI for allowing me to plead my case in a fair and reasonable manner.' pic.twitter.com/R9Plv3gfQo
— ANI (@ANI) January 9, 2018
दूसरी तरफ, बीसीसीआई ने कहा है कि युसुफ पठान ने जिस पदार्थ का इस्तेमाल किया है वह कफ सीरप में सामान्यत: पाया जाता है। बीसीसीआई ने कहा कि वह पठान के स्पष्टीकरण से संतुष्ट है।
Yusuf Pathan has been suspended for five months for a doping violation. He had inadvertently ingested a prohibited substance, which can be commonly found in cough syrups.The BCCI is satisfied with Mr Pathan’s explanation : BCCI pic.twitter.com/jWA8T4TJae
— ANI (@ANI) January 9, 2018
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ौदा के राज्य संघ को हाल ही में संपन्न रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए युसूफ पठान को टीम में शामिल नहीं करने के लिए कहा था। दरअसल, पिछले साल टूर्नामेंट के दौरान युसूफ पठान डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ टरब्यूटलाइन लेने के लिए पॉजिटिव पाया गया।
पिछले साल रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए सिर्फ एक मैच खेलने वाले पठान ने ब्रोजीट नामक दवाई ली, जिसमें टरब्यूटलाइन पदार्थ मिला हुआ था। जहां टरब्यूटलाइन प्रतिबंधित पदार्थ है, वहीं कोई खिलाड़ी इसे तभी ले सकता है जब वह पहले से इसकी अनुमति ली। रिपोर्ट में कहा गया है कि न तो पठान ने और ना ही टीम डॉक्टर ने इसकी पहले कोई अनुमति ली।