विजय हजारे ट्राफी में उम्दा प्रदर्शन कर रहे युवराज को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम में जगह दी गई है। कपिल ने दिल्ली में स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, युवराज सिंह रोमांचक क्रिकेटर है। वह दर्शकों को खींचने में माहिर हैं जैसे जान मैकेनरो और डिएगो माराडोना थे। लोग उन्हें खेलते देखने आते हैं। युवराज उसी तरह का खिलाड़ी है। लोग उसकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण देखने आते हैं। वह मैच विनर है। मेरे लिए सवाल यही है कि उसे खुद में कितना भरोसा है। वह पांचवें या छठे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है।
कपिल देव ने महेंद्र सिंह धोनी को टी20 विश्व तक कप्तान बनाये जाने के फैसले का स्वागत करते हुए विराट कोहली के रवैये की भी तारीफ की।