Advertisement

मेसी ने जगायी अर्जेंटीना की उम्मीद, ब्राजील क्वालीफाई करने के करीब

ब्राजील उरूग्वे को हराकर विश्व कप फुटबाल में अपनी जगह पक्की करने के करीब पहुंच गया जबकि लियोनेल मेसी चिली के खिलाफ अपने एकमात्र गोल के दम पर अर्जेंटीना का क्वालीफिकेशन अभियान फिर से पटरी पर ले आये।
मेसी ने जगायी अर्जेंटीना की उम्मीद, ब्राजील क्वालीफाई करने के करीब

चीन में रहने वाले मिडफील्डर पालिन्हो की हैट्रिक और नेमार के गोल की मदद से ब्राजील ने मोंटेवीडियो में उरूग्वे को 4-1 से हराया। इससे पांच बार के विश्व चैंपियन की अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप में जगह लगभग सुनिश्चित हो गयी है।

ब्राजील इस जीत के बाद दस टीमों की राउंड रोबिन प्रतियोगिता में सात अंक से बढ़त पर है। चोटी की चार टीमें स्वत: क्वालीफाई करेंगी। अब केवल पांच दौर के मैच बचे हुए हैं।

उधर ब्यूनसआयर्स में मेसी ने महत्वपूर्ण मौके पर गोल किया जिससे अर्जेंटीना ने चिली को 1-0 से हराया। मेसी ने 16वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा।

इस जीत से अर्जेंटीना के 13 मैचों में 22 अंक हो गये हैं और वह दस टीमों में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

एएफपी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad