Advertisement

फुटबॉल के जोश ने बढ़ाई रूस में बीयर की खपत

फीफा विश्वकप का खुमार अब हर जगह छाने लगा है। यहां तक कि इसका असर अब पब और बार्स में दिखने लगा है। शायद...
फुटबॉल के जोश ने बढ़ाई रूस में बीयर की खपत

फीफा विश्वकप का खुमार अब हर जगह छाने लगा है। यहां तक कि इसका असर अब पब और बार्स में दिखने लगा है। शायद यही वजह है कि वर्ल्डकप के दौरान बीयर की खपत अधिक हो रही है। वहीं बीयर की सप्लाई कम होने से बार और पब प्रभावित हो रहे हैं।

ईएसपीएन के मुताबिक, मध्य मॉस्को के एक वेटर ने बताया, “हमने यह सोचा नहीं था कि उन्हें सिर्फ बीयर चाहिए।” उसने बताया कि उनके रेस्टोरेंट में बीयर की किल्लत हो गई और आम दिनों की अपेक्षा सप्लाई में भी काफी देरी हो रही है। शायद यह सब गर्मी और फुटबॉल के खुमार का असर है।

हालांकि, रूस में पिछले कुछ वर्षों में बीयर की खपत में कमी आई है। ऐसा टैक्स में वृद्धि और सख्त कानूनों की वजह से हुआ है। ऐसे में रेस्टोरेंट मालिकों को यह अंदाजा नहीं था कि विश्वकप के दौरान इसकी खपत में बढ़ोतरी होगी। कासबर्ग की रूसी इकाई बाल्टिका का कहना है कि विश्वकप के दौरान सप्लाई प्रभावित होने का बड़ा खतरा है, लेकिन इससे हमारा बिजनेस बिलकुल प्रभावित नहीं होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad