Advertisement

केरल में मैच खेलते हुए बीच मैदान में फुटबॉलर धनराजन की हुई मौत

पूर्व बंगाल और मोहन बागान के डिफेंडर आर धनराजन की रविवार रात को मलप्पुरम जिले के पेरिंथलम्ना में...
केरल में मैच खेलते हुए बीच मैदान में फुटबॉलर धनराजन की हुई मौत

पूर्व बंगाल और मोहन बागान के डिफेंडर आर धनराजन की रविवार रात को मलप्पुरम जिले के पेरिंथलम्ना में 'सेवेन्स' फुटबॉल मैच खेलते हुए मौत हो गई। धनराजन 39 साल के थे। धनराजन खेलते समय अचानक गिर गए और उन्हे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और सीने में दर्द भी हो रहा था।

उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना एफसी पेरिंथलमाना और सस्था त्रिशूर के बीच मैच के 27वें मिनट में हुई। धनराज ने संतोष ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया था।

पहले भी एक फुटबॉलर की हुई थी मृत्यु

ऐसा पहली बार नहीं हुआ की किसी खिलाड़ी की खेलते-खेलते बीच मैदान पर ही मृत्यु हुई हो, इससे पहले भी ऐसे कई किस्से हुए हैं। ऐसे ही 19 अक्टूबर 2014 को बारत के 23 वर्षीए पीटर बैक्संगजुआला की भी बीच मैदान में मौत हो गई थी। चेनमरी वेस्ट के खिलाफ 61वें मिनट में एक गोल का जश्न मनाते हुए वे मैदान में बहुत ही अजीबोगरीब अंदाज में गिरे जिस कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में काफी चोट लगी और उनकी मृत्यु हो गई।

फिलिप ह्यूज

ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज हाल ही में हुई ऐसी किसी घटने के सबसे बड़े नाम हैं। इस बल्लेबाज को शॉन एबट की बॉल सर पे लगने से चोट लगी, यह मैच साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच खेला जा रहा था। बॉल लागने से उनके सर की हड्डी टूट गई और इससे उनके दिमाग में काफी खून का बहाव हुआ। उनको इसके बाद सिडनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। कुछ दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से क्रिकेट जगत को एक बड़ा झटका लगा था।

रमन लांबा

भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रमन लांबा को बांग्लादेश में क्लब क्रिकेट के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी। वे ढाका में हुए मैच में फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते समय चोटिल हुई थे। वे तीन दिनों तक कोमा में रहे, और उसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। लांबा की उम्र उस समय 38 साल थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad