Advertisement

विश्व कपः क्वालीफाइंग दौर में नेपाल से खेलेगा भारत

भारत रूस में होने वाले फीफा विश्व कप 2018 के पहले क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले में नेपाल से खेलेगा। क्वालीफाइंग दौर के डा आज कुआलालम्पुर स्थित एएफसी मुख्यालय में निकाले गए।
विश्व कपः क्वालीफाइंग दौर में नेपाल से खेलेगा भारत

      

   भारत पहले घरेलू मैच में नेपाल से खेलेगा जो 12 मार्च को गुवाहाटी में होगा जबकि रिटर्न चरण 17 मार्च को नेपाल में खेला जायेगा।

      स्टीफन कोंस्टेंटाइन के दोबारा कोच बनने के बाद भारतीय सीनियर टीम का चयन पहला मैच होगा। कोच ने कहा , यह हमारे लिये कठिन मुकाबला होगा। नेपाल की टीम अच्छी है। दोनों टीमें एक दूसरे का सम्मान करती है और यह मुकाबला आसान नहीं होगा।

      फीफा रैंकिंग में भारत 171वें और नेपाल 186वें स्थान पर है। दोनों टीमों का आखिरी बार सामना नवंबर 2013 में हुआ था जिसमें भारत 2 . 0 से विजयी रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad