एटलेटिको मैडिड के फारवर्ड ग्रिएजमैन ने 90वें मिनट में पहला गोल दागा जबकि पायेज ने स्टापेज टाइम में गोल किया। पिछले मैच में रोमानिया के खिलाफ भी आखिरी क्षणों में किये गए गोल की मदद से फ्रांस ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। आखिरी क्षणों में इन दो के गोलों से मिली जीत से सवाल उठने लगे हैं कि दिदियेर देसचैम्प्स की टीम अपनी सरजमीं पर यूरो कप जीतने का 1984 और 1998 वाला कमाल दोहरा सकेंगी या नहीं।
अब फ्रांस का सामना स्विटजरलैंड से होगा। स्विस टीम ने रोमानिया से 1-1 से ड्रा खेला। अन्य मुकाबलों में रूस ने स्लोवाकिया को 2-1 से हराया।