Advertisement

मेस्सी ने बार्सीलोना को 23वां ला लिगा खिताब दिलाया

लियोनेल मेस्सी के एकमात्र गोल की मदद से एटलेटिको मैडिड को 1.0 से हराकर बार्सीलोना ने सात साल में पांचवीं बार ला लिगा खिताब जीत लिया है।
मेस्सी ने बार्सीलोना को 23वां ला लिगा खिताब दिलाया

एटलेटिको ने एक साल पहले बार्सीलोना को हराकर यह खिताब जीता था जिसने सोमवार को बदला चुकता कर दिया है। अब बार्सीलोना को 30 मई को कोपा डेल रे फाइनल में एथलेटिक बिलबाओ से और एक सप्ताह बाद बर्लिन में चैम्पियंस लीग फाइनल में युवेंटस से खेलना है।

उधर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 30वीं हैट्रिक के दम पर रीयाल मैडिड ने एस्पानोल को 4.1 से हराया लेकिन यह जीत बेमानी है क्योंकि अभी भी वह बार्सीलोना से चार अंक पीछे है जबकि अब सिर्फ एक मैच ही बाकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad