Advertisement

सुनील छेत्री ने किया रिकार्ड मैच में गोल, लेकिन कुराकाओ से मिली 1-3 से शिकस्त

करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री ने अपने रिकार्ड मैच में भले ही गोल कर दिया हो लेकिन भारत को बुधवार को यहां...
सुनील छेत्री ने किया रिकार्ड मैच में गोल, लेकिन कुराकाओ से मिली 1-3 से शिकस्त

करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री ने अपने रिकार्ड मैच में भले ही गोल कर दिया हो लेकिन भारत को बुधवार को यहां किंग्स कप फुटबाल टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में ऊंची रैंकिंग की कुराकाओ से 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। यह कोच इगोर स्टिमैक के मार्गदर्शन में भारतीय टीम का पहला टूर्नामेंट है।

बाईचुंग भूटिया के अंतरराष्ट्रीय मैचों के रिकार्ड को पछाड़ा

छेत्री भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए, उन्होंने पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया के 107 अंतरराष्ट्रीय मैचों के रिकार्ड को पछाड़ दिया। उन्होंने 31वें मिनट में स्पॉट किक से अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल भी दागा जो उनका 69वां गोल था। हालांकि इस गोल से मैच के नतीजे पर कोई अंतर नहीं पड़ा।

कुराकाओ ने 18 मिनट के अंदर ही किए तीन गोल

विश्व रैंकिंग में 82वें स्थान पर काबिज कैरेबियाई द्वीप के देश के दो खिलाड़ी इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलते हैं और कुछ यूरोपीय लीग में भी खेलते हैं। कुराकाओ ने 18 मिनट के भीतर तीन गोल कर दिए। रोली बोनेवाकिया ने 16वें, एलसन हुई ने 18वें और लियांड्रो बाकुना ने 33वें मिनट में गोल दागे।

दूसरे हाफ में भारत ने काफी सुधरा प्रदर्शन किया

भारतीय टीम रैंकिंग में 101वें स्थान पर है, जिसने पहले हाफ में प्रभावशाली नहीं रहा, उसका डिफेंस और आक्रमण दोनों खराब रहे। टीम पहले हाफ में ही 1-3 से पिछड़ गई थी। नई रक्षात्मक इकाई में आपसी तालमेल की कमी दिखी जिसमें राहुल भेके सेंट्रल मिडफील्डर खेले थे। भारत ने दूसरे हाफ में हालांकि काफी सुधरा प्रदर्शन किया जो बारिश में खेला गया लेकिन टीम इसमें कोई गोल नहीं कर सकी।

34 वर्षीय छेत्री ने बनाए दो मौके

दूसरे हाफ में स्टिमैक की टीम ने चार मौके बनाए जिसमें दो 34 वर्षीय छेत्री के प्रयास से बने। छेत्री ने मैच के बाद कहा कि पहले हाफ में ही तकनीकी रूप से श्रेष्ठ टीम के खिलाफ तीन गोल खाने के बाद वापसी करना हमेशा काफी मुश्किल होता है। हमारी टीम नई है जिसमें काफी नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमने गलतियां की, विशेषकर पहले हाफ में। हम ड्राइंग बोर्ड में जाकर देखेंगे कि हमने क्या गलत किया। हम तीसरे स्थान के मैच के लिए उबरने और बेहतर करने की उम्मीद करते हैं। भारतीय टीम शुक्रवार को तीसरे स्थान के प्ले आफ मैच में थाईलैंड और वियतनाम के बीच होने वाले मुकाबले की हारने वाली टीम से भिड़ेगी।

कोच ने कहा हम मौसम जैसा खेले

दूसरी ओर, स्टीमैक ने थंडर कैसल स्टेडियम में मौसम की स्थिति के साथ भारत के प्रदर्शन की तुलना की, जिसमें पहले आधे भाग के दौरान धूप देखी गई, लेकिन दूसरे 45 मिनट में भारी बारिश हुई। उन्होंने कहा कि हम भी बिल्कुल मौसम की ही तरह खेले। एक समय में सूरज चमक रहा था, जबकि दूसरे हाफ में तूफान था। जब हमने आधे समय के बाद कुछ चीजों में बदलाव किया उसके बाद हमने बेहतर खेलना शुरू किया। मुझे टीम पर गर्व है, विशेष रूप से जिस तरह से हमने दूसरे हाफ में खेला है। मुझे लगता है कि दूसरे हाफ में हमारे पास दूसरा गोल करने के लिए 5-6 अच्छे मौके थे और गेम में वापस आने का भी अवसर था। जिससे हम उन पर अंतिम 10 में कुछ दबाव डाल सकते थे।

(एजेंसी इनपुट)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad