जलपरी के नाम से मशहूर श्रद्धा शुक्ला कानपुर से बनारस तक की दूरी गंगा में तैरकर पूरा करेगी और इसके लिए वह छलांग भी लगा चुकी हैं। चार साल की उम्र से तैराकी का शौक रखने वाली श्रद्धा के पिता और दादा भी तैराकी के मास्टर रहे हैं। श्रद्धा को इसी शौक ने आज इतना बड़ा कारनामा करने के लिए प्रेरित किया है। श्रद्धा की इच्छा है कि वह ओलंपिक में भी हिस्सा ले। इससे पहले श्रद्धा कानपुर से इलाहाबाद की दूरी भी तैर कर पूरा कर चुकी है।
श्रद्धा ने यह अभियान ऐसे समय में शुरू किया है जब पूरी गंगा नदी ऊफान पर है और जगह-जगह बाढ़ की भयावह स्थिति बनी हुई है। श्रद्धा अपनी पूरी यात्रा छह स्थानों पर ठहराव के साथ पूरा करेगी। इस दौरान श्रद्धा के साथ नाव पर सवार कुछ गोताखोर के अलावा डॉक्टरों की भी एक टीम लगी हुई है। नाव में खाने-पीने का सब सामान उपलब्ध है। श्रद्धा ने बताया कि उसने कई कीर्तिमान बनाए हैं लेकिन राज्य सरकार की ओर से किसी प्रकार की मदद नहीं मिलती। फिर भी बुलंद इरादों के साथ श्रद्धा अपना अभियान जारी रखे हुए है।