Advertisement

फुटबालर मेस्सी को कर धोखाधड़ी में 21 महीने की सजा

स्पेन की एक अदालत ने बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी और उनके पिता को कर धोखाधड़ी के लिये 21 महीने के जेल की सजा सुनायी है और साथ ही उन पर 37 लाख यूरो (लगभग 41 लाख डालर) जुर्माना लगाया है।
फुटबालर मेस्सी को कर धोखाधड़ी में 21 महीने की सजा

लेकिन जेल की यह सजा संभवत: निलंबित होगी क्योंकि स्पेन में अहिंसक अपराध के लिये पहले अपराध पर दो साल से कम अवधि की सजा में यह आम बात है। अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार और उनके पिता जार्ज होरेसियो मेस्सी को 41 लाख 60 हजार यूरो के कर से बचने के लिये बेलिज और यूरूग्वे में कंपनियों का उपयोग करने का दोषी पाया गया था। मेस्सी ने यह कमाई 2007 से 2009 के बीच अपनी छवि का उपयोग करने के अधिकारों से की थी।

भाषा एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad