Advertisement

रियो में सफलता के लिये भूखे हैं गैटलिन

अमेरिका के फर्राटा धावक जस्टिन गैटलिन ने कहा कि वह सफलता के लिये भूखे हैं और उसैन बोल्ट को कड़ी चुनौती देने और अपना दूसरा ओलंपिक खिताब जीतने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं।
रियो में सफलता के लिये भूखे हैं गैटलिन

 डोपिंग के कारण दो बार प्रतिबंध झेलने वाले 34 वर्षीय गैटलिन ने इस साल दो सबसे तेज समय निकाले हैं और वह दो बार के चैंपियन बोल्ट के लिये सबसे बड़ी चुनौती के रूप में उभरे हैं। बोल्ट ओलंपिक से पहले मांसपेशियों में खिंचाव की परेशानी से जूझते रहे थे। गैटलिन ने एथेंस ओलंपिक 2004 में 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन प्रतिबंध के कारण वह 2008 ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाये थे। उन्होंने 2012 में वापसी की और कांस्य पदक हासिल किया था। अभी अमेरिकी ट्रैक एवं फील्ड टीम के साथ कासाब्लांका में अभ्यास कर रहे गैटलिन ने कहा, मैं मैदान पर उतरकर वह करूंगा जो मुझे करना चाहिए। ये ओलंपिक विशेष बनने जा रहे हैं। सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और इसलिए मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह से तैयार हूं। गैटलिन से जब पूछा गया कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा भूखा।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad