Advertisement

ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता अभिनव बिंद्रा पर बनेगी फिल्म, जानिए कौन निभाएगा मुख्य भूमिका

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'मिर्ज़या' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।
ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता अभिनव बिंद्रा पर बनेगी फिल्म, जानिए कौन निभाएगा मुख्य भूमिका

बॉलीवुड में इन दिनों मशहूर खिलाड़ियों पर बायोपिक बनाने की होड़ लगी हुई है। कुछ समय पहले ही सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अज़हरुद्दीन पर बायोपिक बनी थी और ये फिल्में हिट भी हुईं। अब ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा पर भी फिल्म बनने जा रही है। साल 2008 में हुए ओलंपिक खेलों मे बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत तौर पर स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।

बॉलीवुड अभिनेता और अनिल कपूर के बेट हर्षवर्धन कपूर पर्दे पर ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की भूमिका में दिखाई देंगे। इस बात का खुलासा खुद हर्षवर्धन कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए किया। हर्षवर्धन कपूर ने मंगलवार को ट्वीट किया। इस ट्वीट के साथ उन्होंने अभिनव बिंद्रा के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की। ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे अभिनव बिंद्रा का किरदार निभाने के लिए चुना गया है और उम्मीद है कि व्यक्ति की भूमिका निभाने में न्याय कर सकूंगा।"

हर्षवर्धन ने आगे लिखा, "शुरुआत काफी खास होती है, खासतौर पर जब आपको किसी ऐसे किरदार को निभाने का मौका मिले जिसने पूरे देश को गौरवान्वित किया हो। मुझे अभिनव बिंद्रा का किरदार निभाने का मौका मिला है, जिसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मैं इस भूमिका के साथ पूरी तरह न्याय कर पाऊं। अभिनव एक लीजेंड हैं।"

आपको बता दें कि अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'मिर्ज़या' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। गौरतलब है कि बॉलीवुड में खिलाड़ियों के जीवन पर भाग मिल्खा भाग, मैरी कॉम, एम.एस धोनी: द अनटोल्ड, पान सिंह तोमर, सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स, अज़हर और दंगल जैसी कई यादगार फिल्में बन चुकी हैं जिनको दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad