Advertisement

पदक वितरण के दौरान दिया शादी का प्रस्ताव

रियो ओलंपिक के आंगन में में सिर्फ खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ रोमांस के किस्से भी खूब चर्चा में आ रहे हैं।
पदक वितरण के दौरान दिया शादी का प्रस्ताव

ब्राजील की महिला रग्बी खिलाड़ी इसादोरा सेरुलो और उसकी गर्ल फ्रेंड के किस्से ने खूब सूर्खियां बटोरीं। हुआ कुछ यूं कि रग्बी स्पर्धा के पदक वितरण कार्यक्रम के दौरान ही ब्राजील की महिला रग्बी खिलाड़ी इसादोरा सेरुलो ने अपनी गर्लफ्रेंड मारजोरी एन्या का शादी का प्रपोजल (प्रस्ताव) स्वीकार कर सभी को चौंका दिया। दियोदोरो स्टेडियम की मैनेजर मारजोरी एन्या और इसादोरा सेरूलो दो साल से दोस्त हैं। ब्राजील की महिला रग्बी टीम स्पर्धा के नाकआउट चरण में पहुंचने से पहले बाहर हो गई। स्पर्धा आस्ट्रेलिया ने जीती। पुरस्कार वितरण चल रहा था। ब्राजीली खिलाड़ियों समेत बहुत से लोग कार्यक्रम देख रहे था। उसी दौरान मारजोरी एन्या ने सेरुलो को प्रपोज किया। प्रस्ताव से सेरुलो की आंखें डबडबा आईं और एक पल की देरी लगाए बिना प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। सेरुलो के पास अंगूठी नहीं थी लेकिन उसने रिबन का एक टुकड़ा अपनी मित्र की अंगुली पर बांध दिया। इस नजारे को वहां मौजूद कैमरों ने कैद तुरंत कैद कर लिया। पदक वितरण समारोह के दौरान शादी के प्रस्ताव का ओलंपिक इतिहास में संभवतः यह पहला मौका है। दोनों ने मैदान पर ही एक-दूसरे का चुंबन लेते हुए सार्वजनिक रूप से अपने प्रेम का इजहार भी किया। 

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad