जैशा पिछले हफ्ते रियो से लौटी थी, तब से उसे बुखार और बदन में दर्द था। उसे कल एचवनएनवन संक्रमण से पाजीटिव पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन पहले एथलीट सुधा सिंह भी इसी से पीडि़त थी। भारतीय खेल प्राधिकरण की डा. सरला ने यहां पीटीआई से कहा, जैशा को एचवनएनवन के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस समय इस खिलाड़ी को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उसे कम से कम छह से सात दिन के आराम की जरूरत है। जैशा को यात्रा करने की अनुमति नहीं है तो उसके द्वारा लगाये गयी अधिकारिक लापरवाही के आरोपों की जांच में देरी होगी। जांच के लिये समिति मंगलवार को गठित की गयी थी, जिसके अपनी रिपोर्ट गठन की तारीख से सात दिन के भीतर सौंपने की उम्मीद थी। खेल मंत्री विजय गोयल ने आरोपों की जांच के लिये दो सदस्यीय समिति गठित की थी जिसमें संयुक्त सचिव (खेल) ओंकार केडिया और निदेशक (खेल) विवेक नारायण शामिल थे।
एजेंसी