महान भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी चूनी गोस्वामी ने बताया, "अहमद खान ज्यादातर नंगे पैर फुटबॉल खेलते थे। नंगे पैर खेलने कै दौरान उनको ड्रिबलिंग करने में महारत हासिल थी। नंगे पैर उनकी ड्रिबलिंग एक जादूगर की तरह थी।"
ओलंपियन मैराथन धाविका ओपी जैशा द्वारा अधिकारिक लापरवाही के आरोपों की जांच में देरी होगी क्योंकि यह खिलाड़ी स्वाइन फ्लू का उपचार करा रही है और इसके लिये उसे कम से कम एक हफ्ते के आराम की जरूरत है।
खेलों के महासमर में अभी तक एक भी पदक नहीं जीत सके भारत के ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी शुक्रवार को रियो में अपने अभियान का आगाज करेंगे और 116 साल से चला आ रहा पदकों का अकाल खत्म होने की उम्मीद इस बार भी नजर नहीं आती।