रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 के ओपनिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से अगुआई करेंगी। वह ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में भारतीय दल की फ्लैग बीयरर होंगी।
कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत चार अप्रैल से होगी। वर्ल्ड नंबर-3 सिंध्ाु बैडमिंटन वुमन्स सिंगल में मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। पिछले सप्ताह वह ऑल इंगलैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं।
सिंधु 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। पुलैला गोपीचंद से ट्रेनिंग लेने वालीं सिंधु पिछले साल बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीत चुकी हैं।
भारत की तरफ से इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में 222 एथलीट्स का दल भेजा गया है, जो एक्वेटिक्स, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, साइकलिंग, जिमनास्टिक, हॉकी, लॉन बॉल्स, शूटिंग, स्क्वैश, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग सहित 15 विभिन्न खेलों में भाग लेंगे।