Advertisement

मोरक्को का मुक्केबाज यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार

ब्राजील पुसिल ने मोरक्को के ओलंपिक मुक्केबाज को रियो डि जिनेरियो में खेल गांव में दो महिला सफाईकर्मियों का कथित यौन शोषण करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
मोरक्को का मुक्केबाज यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार

पुलिस ने ओलंपिक खेलों के उदघाटन समारोह से कुछ घंटे पहले जारी विग्यप्ति में कहा कि अधिकारियों ने 22 वर्षीय हसन सादा को कासाब्लांका से गिरफ्तार किया जिस पर बुधवार को यौन शोषण करने का आरोप है। इसमें कहा गया है, जांच से पता चला कि इस खिलाड़ी ने तीन अगस्त को खेल गांव में काम कर रही दो ब्राजीली सफाईकर्मियों का यौन शोषण किया। पुलिस सूत्रों ने एक वेबसाइट से कहा कि हसन सादा पर सफाईकर्मियों को अपने कमरे में बुलाने और फिर उनके साथ छेड़खानी करने का आरोप है। महिलाएं वहां से बचकर भागने में सफल रही। वेबसाइट ने कहा कि तब दो अन्य खिलाड़ी भी कमरे में उपस्थित थे लेकिन उन्होंने इसका विरोध नहीं किया।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad