Advertisement

रियो ओलंपिक- नेमार फ्लॉप, द. अफ्रीका ने ब्राजील को ड्रा पर रोका

बार्सिलोना के स्टार नेमार ब्राजील को मनचाही शुरूआत नहीं दिला सके और ओलंपिक के पहले फुटबाल मुकाबले में मेजबान को दक्षिण अफ्रीका ने गोलरहित ड्रा पर रोका। ओलंपिक की फुटबाल स्पर्धा में इस बार सबसे बड़े स्टार नेमार ही हैं। उन पर ब्राजील को खेलों के इस महासमर में पहला स्वर्ण पदक दिलाने का दबाव है।
रियो ओलंपिक- नेमार फ्लॉप,  द. अफ्रीका ने ब्राजील को ड्रा पर रोका

पहले मैच में वह हालांकि चल नहीं सके। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी आधा घंटा दस खिलाडि़यों के साथ खेलते हुए भी उसे गोल नहीं करने दिया। ग्रुप ए में डेनमार्क और ईरान ने भी गोलरहित ड्रा खेला। एक अन्य मैच में यूरो 2016 चैम्पियन पुर्तगाल ने अर्जेंटीना को 2-0 से हराया। यूरो कप के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कहने वाले लियोनेल मेस्सी अर्जेंटीना टीम का हिस्सा नहीं हैं। ग्रुप डी में होंडुरास ने अल्जीरिया को 3-2 से हराया। वहीं विश्व चैम्पियन जर्मनी ने मैक्सिको से 2-2 से ड्रा खेला।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad