बार्सिलोना के स्टार नेमार ब्राजील को मनचाही शुरूआत नहीं दिला सके और ओलंपिक के पहले फुटबाल मुकाबले में मेजबान को दक्षिण अफ्रीका ने गोलरहित ड्रा पर रोका। ओलंपिक की फुटबाल स्पर्धा में इस बार सबसे बड़े स्टार नेमार ही हैं। उन पर ब्राजील को खेलों के इस महासमर में पहला स्वर्ण पदक दिलाने का दबाव है।
क्रिकेट की दुनिया को बल्लेबाजी से अपना मुरीद बनाने वाले भरोसेमंद विराट कोहली अब बाजार के भी शहंशाह बन गए हैं। उन्हाेंने फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी, नेमार और दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को बाजार और ब्रांड के मामले में पीछे छोड़ दिया है।