उनके जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत अमेरिका ने 2012 में तैराकी में 16 स्वर्ण, नौ रजत और छह कांस्य जीते थे। वहीं आस्ट्रेलिया पहली बार एक भी व्यक्तिगत स्वर्ण नहीं जीत सका था। आस्ट्रेलिया की कैट कैंपबेल महिलाओं की 100 मीटर फ्रीस्टाइल में नया रिकार्ड बनाकर आई है जबकि कैमरून मैकएवाय पुरूषों के 50 मीटर और 100 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक के दावेदार हैं।
एजेंसी