देश भर में चल रहे #MeToo अभियान के तहत रोज एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बॉलीवुड के बाद अब इस कैंपेन की आंच क्रिकेट तक पहुंच गई है। जहां भारतीय गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने श्रीलंका के स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान एक महिला के साथ मुंबई के एक होटल में यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
श्रीपदा ने टि्वटर पर अपनी जानकार महिला के साथ हुए हादसे को साझा किया। श्रीपदा की दोस्त के साथ जो घटना हुई उसे श्रीपदा ने कुछ इस तरह लिखा, ‘मैं (श्रीपदा की दोस्त) सामने नहीं आना चाहती थी। कुछ साल पहले मैं अपनी दोस्त के साथ मुंबई गई थी। एक दिन होटल में मेरी दोस्त कहीं दिखाई नहीं दे रही थी जब मैं उसे हर जगह ढूंढ रही थी। उस समय आईपीएल चल रहा था और अपनी दोस्त को खोजने के दौरान होटल में मेरा सामना मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी श्रीलंका के लसिथ मलिंगा से हुआ जिन्होंने मुझसे कहा कि मेरी दोस्त उनके कमरे में है’।
जानें क्या लिखा पोस्ट में
उनकी पोस्ट के मुतबिक, ‘मैं अंदर गई लेकिन मेरी दोस्त वहां नहीं थी। इसके बाद मलिंगा ने मुझे बिस्तर पर धकेल दिया और मेरे चेहरे की तरफ बढ़ने लगे। मैं उनसे मुकाबला नहीं कर सकी। मैंने अपनी आंख और मुंह बंद किए लेकिन उन्होंने मेरे चेहरे का इस्तेमाल किया। तभी होटल स्टाफ ने बार को दोबारा भरने के लिए दरवाजा खटखटाया, जिसे खोलने वह गए। मैं तुरंत वॉशरूम में गई, अपना चेहरा धोया और जब तक होटल स्टाफ कमरे से जाता मैं वहां से चली गई। मैं शर्म महसूस कर रही थी। मैं जानती थी कि लोग कहेंगे कि तुम जानबूझ के उसके कमरे में गई, वह मशहूर हैं, आप शायद यह चाहती थीं और इससे भी बुरा आपके साथ होना चाहिए’।
श्रीपदा ने हालांकि अपनी उस दोस्त का नाम साझा नहीं किया जिसके साथ हुई इस घटना को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
कप्तान अर्जुन राणातुंगा पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप
इससे पहले, बुधवार को भारतीय फ्लाइट अटैंडेंट ने श्रीलंका को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान अर्जुन राणातुंगा पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि श्रीलंका के भारत दौरे पर एक पूलसाइड होटल में उनके साथ यौन शोषण की घटना हुई थी।
डेथ ओवरों की दुनिया में सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं मलिंगा
गौरतलब है कि श्रीलंका के लसिथ मलिंगा एक महान तेज गेंदबाज हैं। वह 207 वन-डे में 306 और 68 टी-20 में 68 विकेट ले चुके हैं। 2017 में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद टीम प्रबंधन ने उन्हें अनदेखा कर दिया था, लेकिन एशिया कप 2018 में वह एक बार फिर टीम में लौट आए। टीम में वापसी के बाद श्रीलंका के कोच चंडिका हथुरासिंघे ने मलिंगा की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह डेथ ओवरों के दुनिया में सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं।