Advertisement

भारत अजलन शाह हॉकी के शुरुआती मुकाबले में अर्जेंटीना से हारा

भारत को मलेशिया के इपोह में चल रहे 27वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी के शुरुआती मुकाबले में आज ओलंपिक...
भारत अजलन शाह हॉकी के शुरुआती मुकाबले में अर्जेंटीना से हारा

भारत को मलेशिया के इपोह में चल रहे 27वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी के शुरुआती मुकाबले में आज ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा। अर्जेंटीना ने तीन गोल किए जबकि भारत दो गोल ही कर सका।

अर्जेंटीना की ओर से स्टार ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पिलाट ने 13वें, 23वें और 33वें मिनट में गोल कर हैट्रिक लगाई। भारत की ओर से अमित रोहिदास ने भा दो पेनल्टी कार्नर को 24वें और 32वें मिनट में गोल में तब्दील किया।
भारी बारिश के कारण चौथे क्वार्टर में खेल रोक दिया गया। खेल शुरू होने के बाद भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों की हो गई, हालांकि अंत में तलविंदर सिंह भारत के लिये बराबरी हासिल करने वाला गोल करने से चूक गये।
भारतीय टीम अब रविवार को इंग्लैंड से खेलेगी। इस टूर्नामेंट में भाग ले रहीं अन्य टीमें आस्ट्रेलिया, आयरलैंड और मलेशिया हैं।
भारत ने यहां युवा टीम उतारी है जिसमें कई मुख्य खिलाड़ी जैसे आकाशदीप सिंह, एसवी सुनील, मनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश अनुपस्थित हैं।
ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञ रूपिंदर पाल सिंह और हरमनप्रीत सिंह को भी आराम दिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad