अंतरराष्ट्रीय स्तर के बास्केट बॉल टूर्नामैंट एनबीए में पहले पंजाबी खिलाड़ी प्रिंसपाल सिंह का चयन हुआ है। भारतीय फारवर्ड प्रिंसपाल सिंह एनबीए जी लीग के अगले सीजन में खेलेंगे।
लीग के अध्यक्ष शेफ अब्दुर-रहीम ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। नैशनल बास्केट बॉल एसोसिएशन अमरीका की प्रोफेशनल बास्केटबॉल लीग है, जिसमें 30 टीमें शामिल है। उनमें से अमेरिका की 29 और 1 कैनेडा की टीम है। प्रिंसपाल सिंह ये गौरव हासिल करने वाले देश के चौथे खिलाड़ी है।
गुरदासपुर के खिलाड़ी ने पूरे देश का नाम किया रोशन :
प्रिंसपाल गुरदासपुर के गाँव कादियां के निवासी हैं। उन्होंने लुधियाना बास्केटबॉल अकादमी में बास्केटबॉल खेलना शुरू किया था और 2017 में एनबीए अकादमी इंडिया में शामिल हुए थे। वह एनबीए जी लीग और एनबीए अकादमी इंडिया स्नातक के साथ हस्ताक्षर करने वाला पहला एनबीए अकादमी स्नातक है। लुधियाना बास्केट बाल अकादमी से 40 से अधिक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन ने जताई ख़ुशी:
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बात पर ख़ुशी जताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा की 'मुझे पूरा यकीन है कि ये 6 फुट 10 इंच लंबा ये युवक अपना और अपने देश का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाएगा।