Advertisement

खली अस्पताल से डिस्चार्ज

विदेशी रेसलर्स से फाइट में घायल हुए खली शुक्रवार शाम अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने कहा, 'मैं फाइट के लिए फिट हूं। 28 फरवरी को विदेशी रेसलर को पीटकर बदला लूंगा। खून के बदले खून निकालूंगा।'
खली अस्पताल से डिस्चार्ज

इस बारे में उनके प्रवक्ता अमित स्वामी ने मीडिया को बताया, 'खली 28 फरवरी को होने वाली फाइट में ब्रूडी स्टील से ही लड़ेंगे। डॉक्टर्स ने उन्हें फाइट नहीं लड़ने की सलाह दी है, लेकिन उन्होंने हर हाल में फाइट लड़ने का फैसला किया है।'  
 खली के माथे पर सात टांके लगे हैं। गौरतलब है कि बुधवार देर रात हल्द्वानी में ब्रूडी स्टील और दो दूसरे रेसलर्स ने उन्हें स्टील चेयर से घायल कर दिया था।
 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad