इस बारे में उनके प्रवक्ता अमित स्वामी ने मीडिया को बताया, 'खली 28 फरवरी को होने वाली फाइट में ब्रूडी स्टील से ही लड़ेंगे। डॉक्टर्स ने उन्हें फाइट नहीं लड़ने की सलाह दी है, लेकिन उन्होंने हर हाल में फाइट लड़ने का फैसला किया है।'
खली के माथे पर सात टांके लगे हैं। गौरतलब है कि बुधवार देर रात हल्द्वानी में ब्रूडी स्टील और दो दूसरे रेसलर्स ने उन्हें स्टील चेयर से घायल कर दिया था।