Advertisement

टेनिस: अब तक 23

“नोवाक जोकोविच इस साल फ्रेंच ओपन में टेनिस का 23वां ग्रैंड स्लैम जीत कर रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे...
टेनिस: अब तक 23

“नोवाक जोकोविच इस साल फ्रेंच ओपन में टेनिस का 23वां ग्रैंड स्लैम जीत कर रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे निकल गए”

टेनिस की दुनिया में बड़ा नाम, नोवाक जोकोविच ने बीते दिनों एक ऐसा कारनामा किया, जो उनकी प्रतिभा और महानता को साबित करता है। 36 वर्षीय जोकोविच ने फ्रेंच ओपन फाइनल में कैस्पर रूड को 7-6, 6-3, 7-5 से हराकर अपना 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया। इस तरह नोवाक जोकोविच, टेनिस के इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए। उन्होंने राफेल नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम जीतने के कीर्तिमान को पीछे छोड़ दिया। नोवाक जोकोविच की असाधारण प्रतिभा इस बात से साबित होती है कि उन्होंने 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का कीर्तिमान उस दौर में स्थापित किया, जब रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे महानतम टेनिस खिलाड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में खेल रहे थे। रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के बीच जिस तरह की प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, वैसी टेनिस जगत के इतिहास में बहुत कम ही देखने को मिली है। पिछली बार ऐसी प्रतिस्पर्धा सत्तर और अस्सी के दशक में कोनर्स, ब्योर्न बोर्ग और जॉन मैकेनरो के युग में देखने को मिली थी। इस कारण से भी नोवाक जोकोविच की उपलब्धि खास हो जाती है। फ्रेंच ओपन फाइनल जीतकर जोकोविचन ने 23वां ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad