Advertisement

सचिन ने दक्षिण अफ्रीका की डब्ल्यूटीसी जीत पर जताई खुशी, युवराज ने ली चुटकी

दक्षिण अफ्रीका ने 14 जून, 2025 को लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच...
सचिन ने दक्षिण अफ्रीका की डब्ल्यूटीसी जीत पर जताई खुशी, युवराज ने ली चुटकी

दक्षिण अफ्रीका ने 14 जून, 2025 को लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर अपनी पहली WTC ट्रॉफी जीती। इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं।

सचिन ने X पर लिखा, "क्या शानदार खेल! दक्षिण अफ्रीका ने दबाव में कमाल का प्रदर्शन किया। मार्करम और बवुमा की बल्लेबाजी और रबाडा की गेंदबाजी ने इतिहास रच दिया। बधाई हो, प्रोटियाज़!" उनकी यह पोस्ट कुछ ही घंटों में 150K से अधिक लाइक्स के साथ वायरल हो गई। दूसरी ओर, युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया की चुटकी लेते हुए लिखा, "ऑस्ट्रेलिया, एक ट्रॉफी छोड़ देना ठीक है! दक्षिण अफ्रीका को उनकी मेहनत का फल मिला। मार्करम, बवुमा और रबाडा ने गजब का खेल दिखाया।"

दक्षिण अफ्रीका की जीत में एडन मार्करम की नाबाद 136 रन, टेंबा बवुमा की 66 रन की पारी और कगिसो रबाडा के नौ विकेट निर्णायक रहे। इस जीत ने दक्षिण अफ्रीका के 'चोकर्स' टैग को खत्म कर दिया, जो बड़े टूर्नामेंट्स में हार के लिए बदनाम था। भारत के अन्य क्रिकेटरों जैसे गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने भी दक्षिण अफ्रीका की तारीफ की। गंभीर ने लिखा, "टेस्ट क्रिकेट की असली जीत! दक्षिण अफ्रीका ने धैर्य और कौशल दिखाया।"

यह जीत दक्षिण अफ्रीका की 27 साल बाद दूसरी आईसीसी ट्रॉफी थी, जिसने 1998 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनके सूखे को खत्म किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह हार उनके WTC खिताब को डिफेंड करने की उम्मीदों पर झटका थी। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने भी सोशल मीडिया पर दक्षिण अफ्रीका की जीत को 'प्रेरणादायक' बताया और मार्करम-बवुमा की साझेदारी की जमकर तारीफ की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad