Advertisement

साइना मकाउ ओपन से बाहर

शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल मकाउ ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में निचली रैंकिंग वाली चीन की यिमान से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई।
साइना मकाउ ओपन से बाहर

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना घुटने के आपरेशन के बाद वापसी की कोशिश में जुटी है। उसे यिमान ने 35 मिनट में 21-17, 21 -17 से हराया। विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर पहुंची साइना को पिछले दो दौर में तीन गेम के मुकाबले खेलने पड़े।

विश्व रैंकिंग में 226वें स्थान पर काबिज 19 बरस की यिमान ने 4-2 की बढत बना ली थी। एक समय यह बढत 9-8 की रह गई लेकिन चीनी खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक लेकर 14-8 की बढत ले ली। साइना इसके बाद वापसी नहीं कर सकी।

पिछले दो मैचों में पहला गेम हारने के बाद वापसी करने वाली साइना ने दूसरे गेम में 6-0 की बढत बना ली लेकिन चीनी खिलाड़ी ने वापसी करके स्कोर 7-7 से बराबर कर लिया। उसने फिर 11-9 से बढत बनाई और एक समय यह बढत 14-12 की हो गई। साइना ने चार अंक लेकर अंतर कम करने की कोशिश की लेकिन यिमान ने फिर वापसी करके मैच जीत लिया।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad