Advertisement

निशानेबाजी में कहीं खुशी कहीं गम, हार से बची हॉकी टीम, तीरंदाजों के फिर चूके निशाने

पेरिस ओलंपिक में खाता खुलने के बाद भारत निशानेबाजी में सोमवार को दूसरे पदक से मामूली अंतर से चूक गया जब...
निशानेबाजी में कहीं खुशी कहीं गम, हार से बची हॉकी टीम, तीरंदाजों के फिर चूके निशाने

पेरिस ओलंपिक में खाता खुलने के बाद भारत निशानेबाजी में सोमवार को दूसरे पदक से मामूली अंतर से चूक गया जब अर्जुन बबूता चौथे स्थान पर रहे हालांकि मनु भाकर और सरबजोत सिंह कांस्य के लिये खेलेंगे। तीरंदाजी में फिर नाकामी हाथ लगी जबकि हॉकी टीम हार से बाल बाल बची।

निशानेबाजी में बबूता का टूटा दिल, मनु और सरबजोत कांसे के करीब :

आत्मविश्वास से ओतप्रोत मनु भाकर ने दूसरे पदक की ओर कदम बढाते हुए सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले के लिये भी क्वालीफाई कर लिया लेकिन अर्जुन बबूता 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य से मामूली अंतर से चूक गए।

रमिता जिंदल महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में सातवें स्थान पर रही ।

बाईस वर्ष की मनु ने रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था और ओलंपिक पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनी।

मनु और सरबजोत ने मिश्रित टीम स्पर्धा में 580 स्कोर करके पदक के दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना मंगलवार को कोरिया के ओह यि जिन और ली वोन्हो से होगा । 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में भारत की रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा की जोड़ी 576 के स्कोर के साथ दसवें स्थान पर रही और पदक की दौड़ में शामिल नहीं हो सकी।

पुरूषों के 10 मीटर एयर राइफल में अर्जुन बबूता पदक जीतने के करीब पहुंचने के बाद पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे । बबूता ने 208 . 4 स्कोर किया।

क्रोएशिया के मिरान मारिसिच के 10. 7 के जवाब में उनका 9 . 5 का शॉट भारी पड़ गया।

रमिता ने 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में 145 . 3 स्कोर किया । वह दस शॉट के बाद सातवें स्थान पर थी जब एलिमिनेशन शुरू हुआ। इसके बाद उसने 10 . 5 का शॉट लगाकर छठा स्थान हासिल किया लेकिन अगले शॉट पर रमिता बाहर हुई।

हॉकी में अर्जेंटीना से हारने से बाल बाल बचे 

आखिरी सीटी बजने से एक मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल के दम पर भारत ने पूल बी के मैच में रियो ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोका।

भारत को इस मैच में मिले दसवें पेनल्टी कॉर्नर पर यह पहला गोल आया जो सारी कहानी खुद कहता है । पिछले मैच में भी 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर हरमनप्रीत के गोल की बदौलत ही भारत ने न्यूजीलैंड को 3 . 2 से हराया था।

तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम पूरे मैच में रंगत में नहीं दिखी । अर्जेंटीना ने 22वें मिनट में लुकास मार्तिनेज के गोल के दम पर बढत बना ली और उसके बाद भारतीय टीम बराबरी के गोल के लिये तरसती रही । भारतीयों ने सर्कल के भीतर कई बार हमले बोले लेकिन अर्जेंटीना के गोलकीपर सैंतियागो तोमास ने जबर्दस्त मुस्तैदी से भारत का हर वार नाकाम कर दिया।

ऐसा लग रहा था कि अर्जेंटीना तोक्यो ओलंपिक के पूल चरण में भारत से 1 . 3 से मिली हार का बदला चुकता कर लेगा लेकिन भारत का किस्मत ने साथ दिया और 59वें मिनट में अहम पेनल्टी कॉर्नर मिला।

बैडमिंटन में पोनप्पा. क्रास्टो फिर हारी, लक्ष्य जीते :

बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने धीमी शुरुआत से उबरकर पुरुष एकल स्पर्धा के ग्रुप एल में बेल्जियम के जूलियन कैरेगी को सीधे गेम में 21-19, 21-14 हरा दिया।

लक्ष्य ने ग्रुप के अपने पहले मैच में रविवार को केविन कोर्डन को हराया था लेकिन गुआटेमाला के खिलाड़ी के कोहनी की चोट के कारण प्रतियोगिता से हटने के बाद उनके सभी नतीजों को ‘डिलीट’ कर दिया गया। इस तरह ग्रुप एल में अब सिर्फ तीन खिलाड़ियों के बीच चुनौती की है जबकि पहले चार खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे थे।

विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता लक्ष्य अब अपने अंतिम ग्रुप मैच में 31 जुलाई को इंडोनेशिया के दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे।

वहीं अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी बैडमिंटन महिला युगल में जापान की नामी मत्सुयामा और चिहारू शिडा से हारकर लगातार दूसरी हार के साथ बाहर होने की कगार पर पहुंच गई हैं । भारतीय जोड़ी को 48 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी ने 21 . 11, 21 . 12 से पराजय का सामना करना पड़ा ।

इससे पहले कल भारत की यह जोड़ी ग्रुप सी में दक्षिण कोरियाई किम सो यियोंग और कोंग ही योंग की जोड़ी से 18-21 10-21 से हार गई थी ।

बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने धीमी शुरुआत से उबरकर पुरुष एकल स्पर्धा के ग्रुप एल में बेल्जियम के जूलियन कैरेगी को सीधे गेम में 21-19, 21-14 हरा दिया। लक्ष्य ने ग्रुप के अपने पहले मैच में रविवार को केविन कोर्डन को हराया था लेकिन गुआटेमाला के खिलाड़ी के कोहनी की चोट के कारण प्रतियोगिता से हटने के बाद उनके सभी नतीजों को ‘डिलीट’ कर दिया गया। इस तरह ग्रुप एल में अब सिर्फ तीन खिलाड़ियों के बीच चुनौती की है जबकि पहले चार खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे थे।

तीरंदाजी में टीम स्पर्धा में भारत की चुनौती खत्म :

महिलाओं के बाद तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में सोमवार को यहां तुर्किये से 2-6 से हार गयी। भारतीय टीम ने शुरूआती दो सेट गंवाने के बाद तीसरे सेट में वापसी की लेकिन तुर्किये के तीरंदाजों ने चौथा सेट जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

भारत को 53-57, 52-55, 55-54, 54-58 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले महिला तिकड़ी भजन कौर, अंकिता भकत और दीपिका कुमारी को नीदरलैंड ने 6 . 0 से हराकर बाहर किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad