असम की बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन आज टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए इतिहास रचने उतरेंगी। पूरे देश के साथ ही असम में सभी विधायक भी बॉक्सिंग सेमीफाइनल का मैच देखेंगे। असम में इसके लिए विशेष रूप से विधानसभा की कार्यवाही को आधे घण्टे के लिए स्थगित किया जाएगा।
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा की अगुवाई में पूरे प्रदेश में मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन की सफलता के लिये पूजा अर्चना की गई । लवलीना तोक्यो ओलंपिक में बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी ।
मुख्यमंत्री सरमा ने नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित किया । इसके साथ ही प्रदेश में मंदिरों, मस्जिदों और चर्च में हर धर्म के लोगों ने उनके लिये प्रार्थनायें की ।
असम विधानसभा की बुधवार को होने वाली बैठक 11 बजे से आधे घंटे के लिये स्थगित रहेगी जब लवलीना का मुकाबला प्रसारित होगा । ओलंपिक में पदक जीतने वाली वह असम की पहली खिलाड़ी होंगी ।