Advertisement

नाडा नेे बैन हटाया, नरसिंह‍ यादव के रियो जाने का रास्‍ता साफ

पहलवान नरसिंह यादव के लिए सोमवार को खुशी की खबर आई। नाडा ने प्रतिबंधित दवाओं के सेवन को लेकर उन पर लगाया बैन हटा दिया है। इस तरह उनके रियो जाने का रास्ता साफ हो गया है। राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने कहा कि नरसिंह के ड्रिंक में मिलावट की गई थी। इसके बाद नाडा ने नरसिंह यादव को संदेह का लाभ देते हुए उनके रियो जाने पर से प्रतिबंध हटा दिया।
नाडा नेे बैन हटाया, नरसिंह‍ यादव के रियो जाने का रास्‍ता साफ

नाडा ने नरसिंह यादव की दलीलों को मान लिया है। नाडा ने मान लिया है वो साजिश के शिकार हुए हैं। इससे पहले नरसिंह यादव ने आरोप में जितेश नाम के पहलवान पर आरोप लगाते हुए खाने में कुछ मिलाने का इल्जाम लगाया था, जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने जितेश को नोटिस भेजा है।

सीआइए ने नरसिंह, संदीप तुलसी और रसोइए चंदन यादव के बयान भी रिकॉर्ड किए। नरसिंह यादव के पिता पंचम यादव सौ से ज़्यादा ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय पर धरने पर बैठे हुए थें। उनके समर्थन में कुछ स्थानीय कांंग्रेंंस नेता भी पहुंचे। गौरतलब है कि डोपिंग के दोषी पहलवान नरसिंह यादव के ओलंपिक पर दिल्ली के नाडा में सुनवाई शनिवार को पूरी हुई थी।

लेकिन सुनवाई पर फैसला सोमवार तक टाल दिया गया था। नाडा की सुनवाई आठ घंटे तक चली। नाडा के डीजी नवीन अग्रवाल ने कहा कि पैनल ने कई दस्तावेजों का अध्ययन किया और फैसला सोमवार को सुनाया।

उन्होंने कहा,‘इस मैराथन बैठक और फैसले में विलंब का कारण यह रहा कि कई दस्तावेजों पर गौर करना पड़ा। और दलीलें लंबी चली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बैन हटने के बाद खुशी जताई है। 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad