Advertisement

अमेरिका की कोको गॉफ ने जीता पहला डब्ल्यूटीए खिताब, पिछले 15 वर्षों में खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी

अमेरिकी की नई टेनिस सनसनी 15 वर्षीय कोको गॉफ ने रविवार को अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीत लिया है।...
अमेरिका की कोको गॉफ ने जीता पहला डब्ल्यूटीए खिताब, पिछले 15 वर्षों में खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी

अमेरिकी की नई टेनिस सनसनी 15 वर्षीय कोको गॉफ ने रविवार को अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीत लिया है। विंबलडन के चौथे और यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंचकर सुर्खियों बटोरेने वाली कोको ने येलेना ओस्तापेंको को 6-3, 1-6, 6-2 से हराकर अपर आस्ट्रिया लेडीज टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती।

ताजा रैंकिंग में 80 स्थान पर

गॉफ ने दूसरा सेट आसानी से गंवा दिया लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की। उन्होंने निर्णायक सेट में 5-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद उन्होंने अपनी दो सर्विस गंवायी लेकिन आखिर में जीत दर्ज करने में सफल रही।  इस खिताबी जीत से अब कोको सोमवार को जारी होने वाली ताजा रैंकिंग में 80 स्थान पर पहुंचकर शीर्ष सौ में शुमार हो जाएंगी।

निकोल वदिसोवा को पछाड़ा

इस साल विंबलडन में पहले दौर में पांच बार की चैंपियन वीनस विलियम्स को हराकर प्रसिद्धि पाने वाली युवा अब चेक गणराज्य के निकोल वदिसोवा से आगे निकल गई हैं। निकोल ने अपना पहला खिताब 15 साल और 5 महीने की उम्र में जीता था। उन्होने 2004 में ताशकंद में अपना पहला वीटीए खिताब जीता था।

इस जीत से हैरान हूं

कोको ने जीत के बाद कहा कि मैं अभी भी अभिभूत और हैरान हूं, मुझे लगता है कि यह कहना अजीब होगा कि यह मेरा पहला डब्ल्यूटीए खिताब है। मैने निश्चित रूप से साल की शुरुआत में ऐसा नहीं सोचा था, क्योंकि मुझे नहीं लगता था कि मुझे इसमें प्रवेश करने का मौका मिलेगा, और अब मैं चैंपियन हूं। तो यह बड़ा अजीब सा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad