Advertisement

कार्लसन से फिर हारे आनंद

वर्तमान शतरंज चैंपियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने विश्वनाथन आनंद को फिर पटखनी दी।
कार्लसन से फिर हारे आनंद

पूर्व विश्व चैंपियन आनंद को जर्मनी के बादेन में एक बार फिर वर्तमान विश्व चैंपियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। यहां चल रहे ग्रेन्के चेस क्लासिक के चौथे चरण में विश्वनाथन को एक गलती के बाद हार झेलनी पड़ी।

 सेफद मोहरों के साथ खेल रहे आनंद के लिए यह हार महंगी साबित हुई और वह आठ खिलाडि़यों के राउंड रोबिन टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से छठें स्थान पर खिसक गए हैं। उन पर अब बाकी के तीन दौरों में वापसी करने का जबर्दस्त दबाव होगा।

 तीसरे दौर में कार्लसन को हराने वाले जर्मनी के अरकैडिज नैदित्स्ज अपने हमवतन डेविड बारामिड्जे को हराकर 3 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि कार्लसन और इटली के फाबियानो कारूना 2.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad