दुनिया में पांचवें नंबर के खिलाड़ी फेडरर का कहना है कि वह आने वाले सालों में एटीपी टूर्नामेंट में खेलना जारी रखना चाहते हैं। इसलिए वह 28 मई से शुरू हो रहे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
फेडरर ने कहा कि मैं अब ग्रास और हार्ड-कोर्ट सत्रों के लिए तैयारी करुंगा, जो जून में शुरू होंगे। मुझे इस चीज को समझने की जरूरत है कि अधिक समय तक टेनिस के खेल को जारी रखने के लिए मुझको एक शेड़यूल तैयार करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि मेरी टीम और मैं इस नतीजे पर आए हैं कि क्ले कोर्ट पर होने वाले एक टूर्नामेंट को खेलना इस सत्र में बाकी बचे टूर्नामेंटों की तैयारी और मेरे टेनिस के हित में नहीं होगा।
इस सत्र में फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सहित तीन खिताब जीते हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन में उन्होंने रॉफेल नडाल को हराया था। चोटिल होने के कारण फेडरर पिछले साल भी फ्रेंच ओपन में हिस्सा नहीं ले पाए थे।