Advertisement

इंडियन ओपन: साइना, सिंधू क्वार्टर फाइनल में

गत चैम्पियन साइना नेहवाल और दो बार विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता पी.वी. सिंधू इंडियन ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं जबकि स्टार खिलाड़ी लिन डैन और ली चोंग वेइ हारकर बाहर हो गए।
इंडियन ओपन: साइना, सिंधू क्वार्टर फाइनल में

सिंधू ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरूंगफेन को 17-21, 21-19, 21-16 से हराया। अब वह कोरिया की बाए यिओन जू से खेलेगी जिन्होंने जापान की युइ हाशिमोतो को 21-16, 21-10 से मात दी।

साइना ने थाईलैंड की निचाओन जिंडापोल को 21-19, 21-14 से हराया। अब वह कोरिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त सुंग जि यून से खेलेगी। आज के दिन का सबसे बड़ा उलटफेर दो बार के रजत पदक विजेता ली चोंग वेइ और पांच बार के विश्व चैम्पियनशिप विजेता लिन डैन की हार रही। कोरिया के सोन वान हो ने छह बार के आल इंग्लैंड चैम्पियन चीन के लिन डैन को 21-13, 22-20 से हराया जबकि दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ली को हांगकांग के वेइ पान ने 21-19, 21-19 से शिकस्त दी।

चीन के शू सोंग ने डेनमार्क के तीसरी वरीयता प्राप्त यान ओ योग्रेसेन को 21-18, 15-21, 21-14 से हराया। वहीं जर्मनी के मार्क ज्विबलेर ने चीन के सातवीं वरीयता प्राप्त मियान हूवेइ को 18-21, 21-19, 23-21 से मात दी।

अन्य भारतीयों में रितुपर्णा दास को चौथी वरीयता प्राप्त रेचानोक इंतानोन ने 21-9, 21-4 से मात दी। महिला युगल में मोहिता सहदेव और संजना संतोष ने हमवतन पूर्णिमा और रचिता सहदेव को 21-16, 21-7 से हराया। अब उनका सामना जापान की नाओको फुकुमैन और कुरूमी योनाओ से होगा।

भारत के मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी को चीनी ताइपै के चेन हुंग लिंग और चि लिन वांग ने 21-19, 21-12 से मात दी। जिष्णु सान्याल और शिवम शर्मा को चीनी ताइपै के ली शेंग मू और साइ चिया हसिन ने दूसरे पुरूष युगल मैच में 21-17, 21-15 से हराया। मिश्रित युगल में मनु और अश्विनी पोनप्पा को चीन के झांग वेन और जिया यिफान ने 21-10, 21-17 से हराया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad