राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप और दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय भी पुरुष एकल के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। वहीं ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की स्टार भारतीय महिला युगल जोड़ी ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है।
गुरुवार को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने जा रही साइना ने इंडोनेशिया की मारिया फेबे के को 21-13, 21-16 से मात दी। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना का सामना अब चीनी क्वालीफायर याओ हुए से होगा। श्रीकांत ने इंग्लैंड के राजीव ओसेफ को तीन गेम में हराया। दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता राजीव को 21- 10, 15-21, 24-22 से हराया। श्रीकांत पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में भी राजीव को हरा चुके हैं। अब उनका सामना चीन के 16वीं रैंकिंग वाले तियान हूवेइ से होगा।
उधर, दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने एक घंटे और 11 मिनट में दक्षिण कोरिया के ली डोंग क्युन को 21-15, 11-21, 21-14 से हराया जबकि प्रणय ने आयरलैंड के स्काट ईवान्स को 40 मिनट में सीधे गेम में 22-20, 21-18 से शिकस्त दी। प्रणय दूसरे दौर में दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और पांच बार के विश्व चैम्पियन चीन के लिन डैन से भिड़ेंगे जबकि कश्यप को अगले दौर में चेन लोंग और ताकुमा उएदा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ना है।
महिला युगल मुकाबले में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने देवी तिका प्रेमातसरी और केश्या नुर्विता हनादिया की इंडोनेशिया की जोड़ी को 21-14, 18-21, 21-16 से हराया। वैसे मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी को आंद्रेई अदिस्ता और हेंद्रा अप्रिदा गुनावन की इंडोनेशिया की जोड़ी के खिलाफ 11-21, 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।