पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (12) सस्ते में पवेलियन लौट गए तो दूसरी छोर से एल. सीमंस ने 44 गेंद पर 59 रन बनाकर मजबूत आधार दिया। उन्मुक्त चंद (58) और कप्तान रोहित शर्मा (15 गेंद पर 42) की आतिशी पारी ने उनकी रणनीति को आगे बढ़ाया। इन बल्लेबाजों की दमदार पारी की बदौलत मुंबई ने सात विकेट खोकर 209 रन बनाए। बेंगलुरू की ओर से डेविड वीज ने 33 रन देकर चार सर्वाधिक विकेट झटके।
इसके बाद बेंगलुरू की ओर से कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। क्रिस गेल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन संभल-संभल कर खेलने के चक्कर में 24 गेंद पर सिर्फ दस रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर चलते बने। दूसरे छोर पर खड़े सलामी बल्लेबाज मानविंदर बिस्ला (20) को भी हरभजन ने ही बोल्ड किया। एवी डीविलियर्स ने सिर्फ 11 गेंद पर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और तब तक बेंगलुरू को जीत की भी उम्मीद थी। लेकिन बुमराह की गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में पोलार्ड को कैच थमाने के बाद ही बेंगलुरू की उम्मीद धूमिल होती चली गई। डेविड वीज (25 गेंद पर 47 रन, नाबाद) आखिरी दम तक लक्ष्य के करीब पहुंचने की कोशिश करते रहे लेकिन हरभजन, बुमराह और मलिंगा की तिकड़ी ने किसी भी बल्लेबाज को अर्धशतक तक भी नहीं पहुंचने दिया। तीन विकेट लेने वाले हरभजन सिंह को प्लेयर आॅफ द मैच का खिताब मिला। हालंाकि मुंबई और बेंगलुरू अंक तालिका में क्रमशः सबसे निचले पायदान पर हैं लेकिन आज के मैच में भारी-भरकम लक्ष्य देने और उसका पीछा करने का अंदाज देखते हुए कहा जा सकता है कि ये दोनों टीमें पासा पलटने का माद्दा रखती हैं।
आईपीएलः मुंबई ने खोला जीत का खाता
एक अदद जीत को तरस रही मुंबई इंडियंस ने आज राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के समक्ष सात विकेट पर 209 रन का इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया कि किसी भी विपक्षी टीम के लिए इस लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल था। बेंगलुरू 20 ओवर में 191 रन ही बना सकी।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement