कोलकाता के सलामी बल्लेबाज राॅबिन उथप्पा ने 31 गेंद पर 32 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। हालांकि कप्तान गौतम गंभीर 12 रन बनाकर ही जहीर खान की गेंद पर विकेटकीपर जाधव को कैच थमा बैठे लेकिन इसके बाद मनीष पांडेय (22), पीयूष चावला (22) और यूसुफ पठान (42) ने टीम का स्कोर सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। पठान ने तीन चैकों और तीन छक्कों की मदद से 24 गेंद पर ही 42 रन बना डाले जिन्हें बाद में इमरान ताहिर ने आउट किया। ताहिर का ही दूसरा शिकार एंड्रयू रसेल (5) हुए। बाकी गेंदबाजों के खाते में एक-एक विकेट ही नसीब हुआ।
दिल्ली की सलामी जोड़ी मनोज तिवारी (25) और श्रेयस अय्यर (40) ने ठोस बुनियाद रखने की कोशिश की। लेकिन डुमिनी (25) के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज लक्ष्य तक पहुंचने के लिए टिककर नहीं खेल पाया और एक-एक कर पवेलियन की राह पकड़ते गए। पीयूष चावला ने चार महत्वपूर्ण विकेट लेकर दिल्ली के अरमानों पर पानी फेर दिया। रसेल और हाॅग ने भी एक-एक विकेट चटकाए। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम छह विकेट गंवाकर 20 ओवर में 158 रन ही बना पाई। प्लेयर आॅफ द मैच का खिताब पीयूष चावला को ही मिला जिन्होंने तिवारी, डुमिनी, जाधव और युवराज को पवेलियन की राह दिखाने से पहले बल्लेबाजी में भी अपना हुनर दिखाया। युवराज सिंह एक बार फिर फ्लाॅप साबित हुए और तीन गेंद खेलने के बाद ही शून्य पर चलते बने।
आईपीएलः दिल्ली पर कोलकाता की आसान जीत
कोलकाता में खेले गए मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स पर 13 रनों की आसान जीत दर्ज की। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने सात विकेट गंवाकर 171 रन बनाए जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 158 रन ही बना सकी।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement