ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और तीसरी वरीयता प्राप्त साइना ने इंडानेशिया की बेलेटिक्स मानुपुट्टी को 21-8, 21-12 से हराया। प्रणय को हालांकि फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज पर 16-21, 21-8, 21-18 से जीत दर्ज करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। साइना का अगला मुकाबला कोरियाई क्वालीफायर किम यो मिन से जबकि प्रणय का इंग्लैंड के राजीव ओसेफ से होगा। विश्व में पांचवें नंबर के के श्रीकांत और अजय जयराम पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाये।
इस टूर्नामेंट में चौथी वरीयता प्राप्त श्रीकांत जापान के केंटो मोमोता से 18-21, 21-12, 15-21 से हार गये। जयराम को चीन के तियान होउवेई के हाथों 14-21, 21-19, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। पी कश्यप भी पुरुष एकल के पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए। कश्यप का सामना चीनी ताइपे के छठी वरीय चोउ तियान चेन से था और वह उनसे केवल 33 मिनट में 13-21, 12-21 से हार गए। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी तथा ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही।